घोघड़ चम्बा 10 मई : बीती रात चम्बा से खड़ामुख की ओर जा रहे ट्रक संख्या एचपी 73- 3250 के रावी नदी में गिरने के बाद से ट्रक चालक लापता है। आज सारा दिन नदी में खोज अभियान चलाने के बावजूद चालक का पता नहीं चल पाया है। चालक की पहचान योगराज पुत्र धनीराम निवासी गांव तराला, डाकघर जांघी तहसील चम्बा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगराज ट्रक का मालिक था।
पुलिस थाना भरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में धारा 279 व 304 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बाकि जानकारी के लिए पढ़ें ghoghad.com पर प्रेषित इससे पूर्व की खबर…