घोघड़, चम्बा 10 मई : बीती रात सीमेंट लेकर भरमौर की ओर जा रहा एक ट्रक ढकोग नामक स्थान के पास रावी नदी में जा गिरा। एनएच 154ए पर हुई इस दुर्घटना का पता आज सुबह उस समय लगा जब सड़क से गुजरते लोगों ने नदी में गिरे वाहन को देखा। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान वाहन में कितने लोग मौजूद थे व दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं।