Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 08 अगस्त 2024 :  जल शक्ति विभाग के जल शक्ति मंडल चंबा में विभिन्न वर्गों से संबंधित 40 पद भरे जाएंगे जिनमें पैरा पंप ऑपरेटर के 11 पद, पैरा फिटर के 4 पद तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के 25 पद शामिल हैं। यह जानकारी जतिंदर शर्मा अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल चंबा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि भरे जाने वाले पदों के लिए अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 को सायं 5:00 बजे तक है। इन पदों के लिए प्रार्थी की आयु 21 अगस्त 2024 तक 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जतिंदर शर्मा ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए इससे पूर्व 29 जनवरी 2024 के  विज्ञापन के तहत जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दिए हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है परंतु यदि वह अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित वर्गों का लाभ लेना चाहते हैं तो वह संबंधित दस्तावेज इस अवधि के दौरान जमा करवा सकते हैं।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि पैरा फिटर पद के लिए प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं तथा मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से फिटर या प्लंबर या प्लंबिंग एंड सैनिटेशन व्यवसाय में प्रमाण पत्र अथवा इन व्यवसायों में से किसी एक विषय में सरकार की कौशल विकास योजना के तहत विस्तृत अंक विवरण सहित प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
पैरा पंप ऑपरेटर पद के लिए प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं के साथ इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन या डीजल मैकेनिक या पंप मैकेनिक या मोटर  मैकेनिक या पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक या मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय में मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र अथवा इन व्यवसायों में से किसी एक विषय में सरकार की कौशल विकास योजना के तहत विस्तृत अंक विवरण  सहित प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
बहुउद्देशीय कार्यकर्ता पद के लिए प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक  योग्यता आठवीं पास तथा विस्तृत अंक विवरण सहित प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी को आवेदन के साथ आयु से संबंधित दस्तावेज, बीपीएल परिवार से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र (जो 1 वर्ष से अधिक पुराना न हो), अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जो की 6 माह से अधिक पुराना न हो) इत्यादि से संबंधित दस्तावेज आवेदन के साथ लगाना आवश्यक है।
इसके अलावा आवेदन के साथ लगाए जाने वाले अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र जो कि जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग अथवा आउटसोर्सिंग एजेंसी जो कि जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर  तथा मल्टीपरपज वर्क्स की सेवाएं प्रदान कर रही हों के अनुभव प्रमाण पत्रों का संबंधित अधिशांशीय अभियंता द्वारा हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि 21 अगस्त 2024 को सायं 5:00 बजे तक प्राप्त किए गए सभी आवेदनों से संबंधित आवेदन कर्ताओं को स्किल टेस्ट तथा फिजिकल टेस्ट से संबंधित तिथि बारे सूचित किया जाएगा।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page