घोघड़, चम्बा,28 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों की आंखों से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से गैर सरकारी संगठन द्वारा आज भरमौर मुख्यालय में नेत्र जांच शिविर आरम्भ हुआ था । स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए सैकड़ों लोग शिविर में पहुंचे हुए थे । चिकित्सकों ने कुछ मरीजों की जांच भी पूरी कर ली थी कि इसी दौरान निर्वाचन विभाग ने आयोजन कर्ताओं को शिविर बंद कर शिविर से सम्बधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश दिए। आयोजकों ने नेत्र जांच करवाने आए लोगों को अधिकारियों का फरमान सुनाकर लौटा दिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एंव उपमंडालाधिकारी भरमौर ने जिस पर आयोजन कर्ताओं को शिविर से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।
इस संदर्भ में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा ने कहा कि नेत्र जांच जांच शिविर के बारे में उनके पास एक शिकायत पहुंची थी जिस पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने शिविर के लिए सीएमओ चम्बा व निर्वाचन विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन कर्ता जब तक यह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते तब तक वे यह शिविर आयोजित नहीं कर सकते।
उधर इस बारे में आयोजन कर्ता गैरसरकारी संगठन के प्रतिनिधि महमूद खान ने कहा कि सीएमओ कार्यालय को इस बारे पूरी जानकारी भेज दी गई थी उनकी ओर से जैसे ही अनुशंसा मिलती है वे प्रशासन को अवगत करवा देंगे। उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल के विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले इन शिविरों को स्थगित किया जा रहा है। भविष्य में नेत्र जांच शिविर दुबारा आयोजित किए जाने पर फिर से सूचित किया जाएगा।
उधर दूसरी ओर नेत्र जांच शिविर को रद्द करवाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस नेताओं की चाल बताया है। प्रकाश ठाकुर, दीपक जम्वाल, अनिल ठाकुर काकू शर्मा सहित कई भाजपा व उसके सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां के कांग्रेसी नेताओं की इस ओछी हरकत से सैकड़ों लोगों को आंखों के उपचार से वंचित रहना पड़ा है। यह निंदनीय व अनैतिक है । उन्होंने कहा कि मीलों दूर से लोग अपनी आंखों की जांच करवाने इस शिविर में पहुंचे थे।