घोघड़, चम्बा 28 मार्च : आज शिक्षा खंड गरोला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवक शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर पुरुषोत्तम कुमार ने स्वयंसेवकों को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया कि भारत सरकार ने 2022 से 2027 तक 5 करोड़ निरक्षर लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उल्लास ऐप के बारे में भी स्वयंसेवक शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी। निरक्षरों को केवल साक्षर ही नहीं बल्कि जीवन कौशल और 21 वीं सदी की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें उनके जीवन में नया उल्लास दिख सके। खासकर वह अपने दैनिक जीवन के सभी काम स्वयं कर सके जैसे बैंक के लेन देन, साइबर सुरक्षा, अपने पैसों का हिसाब किताब, मतदान प्रक्रिया, ए टी एम कार्ड चलाना आदि।
शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी गरोला संजय कुमार मुख्यातिथि रहे। इस अवसर पर पूर्व बी आर सी सी अश्वनी कुमार व दीपक कुमार और राजीव कुमार ने भी स्वयंसेवक शिक्षकों के साथ अपने विचार सांझा किए।