Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 24 मार्च : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत सचूईं गांव के ऊपरी भाग में स्थित खेतों आग फैलने से सेब के सैकड़ों पेड़-पौधे झुलस गए हैं। आज दोपहर बाद सचूईं गांव के ऊपरी भाग में स्थित खेतों में सूखी लकड़ी व खरपतवार जलाने से फैली आग अचानक बेकाबू हो गई जिससे क्षेत्र के बड़े भूभाग को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सेब के बगीचों से भरे खेतों से आग की लपटें उठने लगीं व धुएं का गुब्बार आसमान में फैल गया।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन का वाहन भी मलकौता भरमाणी सड़क मार्ग पर पहुंच गया जिसने आग को जंगल में पहुंचने से रोक लिया परंतु इस दौरान सैकड़ों सेब के पौधे इस आगजनी में झुलस गए तो कुछ जल गए। इस आगजनी में सचूईं निवासी परसी राम के 25, गुलशन नन्दा के 34, राम सिंह के 8, पवन कुमार 6 सुमन कुमार के 32,दीनानाथ के 5 व मलकौता निवासी पवन कुमार के 12 सेब पौधे झुलसने की जानकारी प्राप्त हुई है। रविवार का अवकाश होने के कारण बागवान प्रशासन व बागवानी विभाग के समक्ष अपनी समस्या नहीं रख पाए है। प्रभावित बागवानों ने प्रशासन से मांग की है कि इस आगजनी से हुए नुक्सान का आकलन करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page