घोघड़, चम्बा 23 मार्च : विकास खंड भरमौर, मैहला व पांगी में लोगों के स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से स्थानीय विधायक डॉ जनक राज द्वारा गैर सरकारी संगठन के माध्यम से चालाए जा रहे नेत्र जांच शिविर चौथा चरण शुरू किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर 28 मार्च को भरमौर मुख्यालय, 29 मार्च को ग्राम पंचायत पूलन के सिरड़ी ,31 मार्च को कुगती,02 अप्रैल को चन्हौता व 04 अप्रैल को सांह में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों में आंखों से सम्बंधित सभी प्रकार को रोगों की जांच की जाएगी। जरूरतमंद मरीजों के निशुल्क नजर के चश्मे उपलब्ध करवाए जाएंगे जबकि गम्भीर समस्या वाले मरीजों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन पालमपुर स्थित प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय में करवाएं जाएंगे।
डॉ जनक राज ने कहा कि पांगी-भरमौर विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अब तक तीन चरणों में 11 स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए दो चरणों में नेत्र जांच शिविर आयोजित हो चुके हैं जिनमें 1464 लोगों ने नेत्र जांच करवाई थी। इन शिविर में गम्भीर समस्याओं से जूझ रहे 64 नेत्र रोगियों की आंखों के निशुल्क ऑापरेशन करवाए गए हैं जबकि 1204 लोगों को नजर की ऐनकें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने तहा कि वे क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गम्भीर हैं जिसके लिए भी शिविर आयोजित किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि सामान्य रोगों से सम्बंधित स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। यह आंखोंं की जांच शिविर भी इन्ही का भाग हैं। नेत्र रोगों से जूझ रहे लोगों की आंखों में रोशनी पुनः रोशनी लाने का प्रयास भी जारी है।
उन्होंने आंखों से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों से अपील की है कि वे इन शिविरों में पहुंच कर अपनी आंखों की जांच करवाएं । रोगियों का हर स्तर पर निशुल्क उपचार किया जाएगा।