Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 30 मार्च : गद्दी समुदाय और भरमौर विधानसभा क्षेत्र का सुप्रसिद्ध मंदिर केलंग देवता के द्वार हर वर्ष की भांति 13 अप्रैल , वैशाखी के दिन खुलने जा रहे हैं । इस दिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या उक्त देव स्थल पर पहुंचती है। जिस कारण श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग, वर्षाशालिका के अभाव व मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय विधायक एवं परियोजना सलाहकार समिति भरमौर उपाध्यक्ष डॉ जनक राज ने स्थानीय प्रशासन को समय रहते इन समस्याओं का समाधान करने  हेतु कहा है।

विधायक ने कहा कि उन्होंने उपमंडलाधिकारी भरमौर को श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए समय रहते कार्यवाही करने के लिए लिखा है ताकि आम जन – मानस को परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल की पूर्व संध्या को ही श्रद्धालु कुगती गांव में पहुंचना आरम्भ कर देते हैं परंतु वहां उनके रात्रि ठहराव व भोजन की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

1. सबसे पहले कार्तिक स्वामी के द्वार खुलने की व्यवस्था तहसीलदार स्तर के अधिकारी देखें ।

2. लोक निर्माण विभाग यह सुनिश्चित करे कि कि भरमौर से लेकर कुगती तक का सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो ।

3. कुगती मे पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सयुंक्त रूप से वाहन पार्किंग के लिए जगह का चयन करके निशान लगायें ताकि जाम जैसी स्थिति पैदा न हो ।

4. मंदिर में बिजली की व्यवस्था को विद्युत विभाग दुरुस्त करें या फिर जनरेटर की व्यवस्था करें ।

5. मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को पुलिस कतारों में भेजने की व्यवस्था करे ताकि सभी श्रद्धालु कार्तिक स्वामी के दर्शन सुगमता से कर सकें। इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए जायें ।

6. मंदिर के पास बने शौचालयों में साफ सफाई अच्छी रहे इसके लिए सुलभ शौचालय के कर्मी वंहां तैनात रहें ।

7. 12 अप्रैल को कुगती गांव के आस पास अस्थाई टैंट स्थापित कर श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव की व्यवस्था की जाए ।

उन्होंने गैर सरकारी संगठनों से अपील की कि 12 अप्रैल की शाम को कुगती में लंगर सेवा भी कर सकते हैं


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page