घोघड़, चम्बा 01 जुलाई : आज दिनांक 1- 7- 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में स्कूल प्रबंधन समिति की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से चमन लाल को अध्यक्ष के रूप में चुना गया ।
सदस्यों के रूप में सुमना देवी, रेखा देवी, सुषमा देवी, राखी देवी, पूजा देवी, शकुंतला देवी, सरोज देवी, पवन कुमार, सुनीता देवी, सुरेश कुमार, तृप्ता देवी, दयालु राम शर्मा, रणजीत शर्मा, चैन दत्त शर्मा, नीलम ठाकुर प्रवक्ता इतिहास, अशोक कुमार कला स्नातक व अशोक कुमार को कार्यकारिणी में शामिल किया गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चमन शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में अध्ययनरत विद्यर्थियों को सरकार की ओर से जारी तमाम सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से बचाने रखने की दिशा में अध्यापकों व अभिभावकों को मिलकर उपाए करने होंगे ताकि देश की इस पौध को खराब होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बारे में स्कूल के आस-पास 500 मीटर दायरे में नशा उत्पाद बेचने वालों पर रोकथाम लगाने के लिए प्रशासन व पुलिस की मदद ली जाएगी। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य सचिव एवं प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे स्कूल में होने वाली गतिविधियों से लगातार अवगत रहें व समय समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में आवश्य भाग लें ताकि सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर जारी नई योजनाओं व दिशानिर्देशों के वारे में अवगत रहें।