Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 1 जुलाई 2024 :   उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने 1 जुलाई को मंडे मीटिंग में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।
मंडे मीटिंग में नगर परिषद चम्बा  से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के अलावा, चम्बा में पंडित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य, मनरेगा, वन अधिकार अधिनियम के मामलों, चम्बा में बनने वाले इनडोर स्टेडियम, मंजीर में निर्मित गौ सदन, पर्यटन विभाग द्वारा जोत तथा नैनीखडड में लगाए जाने वाले साईन बोर्ड तथा होर्डिंग, अपना विद्यालय योजना, कैच द रेन अभियान, अग्नि सुरक्षा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रन व बेलज के भवन निर्माण बारे, चम्बा में नर्सिंग कॉलेज खोलने बारे, पर्यावरण चेतना केंद्र साहू तथा चंबा शहर के प्राचीन भवनों के जीर्णोद्धार वारे विस्तृत समीक्षा वचर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त चंबा ने एसडीएम चम्बा को अगली मंडे मीटिंग से पहले इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए पेड़ों के कटान के लिए संयुक्त निरीक्षण बारे निर्देश दिए। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी चम्बा तथा लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जोत तथा नैनीखडड क्षेत्र में साइन बोर्ड व होर्डिंग के लिए अगली मंडे मीटिंग से पूर्व आकलन प्रस्तुत करें। अपना विद्यालय योजना के संबंध में उपायुक्त चम्बा ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में सभी विभागीय कार्यालय प्रमुखों को कोई एक विद्यालय गोद लेने के का आग्रह करें।
बैठक में  अरुण शर्मा एसडीम चम्बा, जितेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, कुलदीप धीमान उपनिदेशक कृषि विभाग, एस एस डोगरा प्रधानाचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ज्ञान चंद उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों भी उपस्थित थे।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page