घोघड़, चम्बा 01 जुलाई : जिला स्कूल खेलकूद एसोसिएशन चम्बा के तत्वावधान में भरमौर क्षेत्र स्तर की खेल प्रतियोगिताएं कल 02 जुलाई से भरमौर उपमंडल मुख्यालय में आरम्भ हो रही हैं। रावमापा भरमौर इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। डीएसएसए के प्रतियोगिता प्रभारी हुक्म सिंह ने बताया कि कल से आरम्भ हो रही इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिंटन, कुश्ती व शतरंज खेलें खेली जाएंगी। टूर्णामेंट में चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग के स्कूली खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि खेलों में कुशल व तटस्थ निर्णायकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने खेल प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ इन प्रतियगिताओं में उतरने की अपील की है।
खेल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे रावमापा भरमौर की प्रधानाचार्य अरुणा चाढ़क ने कहा कि टूर्णामेंट कल सुबह आरम्भ होगा व उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा प्यार सिंह चाढ़क टूर्णामेंट के मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने कहा कि रावमापा भवन भरमौर में खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। टूर्णामेंट में कितने खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं इसकी जानकारी अभी स्कूल के पास नहीं है क्योंकि कई विद्यालयों के खिलाड़ी देर रात तक यहां पहुंचेंगे।