घोघड़, चम्बा, 26 जनवरी : वर्षों से कछुए की चाल से निर्मित हो रहे बड़ग्राम पंचायत के पलाणी के कारण इस पंचायत के लोग वर्षों से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बरसात व हिमपात वाले मौसम बीमार व घायलों को पीठ पर उठाकर मीलों चलकर वाहन तक पहुंचाना पड़ता है ताकि उन्हें जीवित अस्पताल पहुंचाया जा सके। भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने आज ग्राम पंचायत बड़ग्रां की सड़क पर निर्माणाधीन पलानी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
गौरतलब है कि यह पुल लंबे समय से निर्माणाधीन है और बड़ग्रां गांव के लोगों की वर्षों पुरानी मांगों में से एक है। इस पुल का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा था, जिसके चलते 2024 में लोक निर्माण विभाग ने इसे पूरा करने का भरोसा दिलाया था। हालांकि, अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।
बड़ग्रां गांव के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार भी किया था, जिससे इस पुल के निर्माण की अनदेखी पर गहरी नाराजगी झलकती है।
इस अवसर पर विधायक डॉ. जनक राज ने कहा, “मैं बड़ग्रां पंचायत के लोगों के प्रति वचनबद्ध हूं और आपकी वर्षों पुरानी इस मांग को हर हाल में पूरा करवाऊंगा। इस पुल का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।”
उन्होंने अधिकारियों को पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि निर्माण की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे गांव को यातायात सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी।