घोघड़,चम्बा, 23 जून : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 की सांस्कृतिक तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय चम्बा में आज सांस्कृतिक उप समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं समिति के संयोजक अमित मैहरा ने की।
बैठक में समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया और मिंजर मेले के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। खासतौर पर कलाकारों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
अमित मैहरा ने निर्देश दिए कि समिति के गैर सरकारी सदस्य आम जनता की पसंद को ध्यान में रखते हुए कलाकारों की एक प्राथमिक सूची तैयार करें। साथ ही, मंच, लाइट, साउंड और ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई ताकि कार्यक्रमों को भव्य रूप दिया जा सके।
बैठक के दौरान गैर सरकारी सदस्य भूपेंद्र सिंह जसरोटिया ने मेले के दौरान पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं को नशा विरोधी संदेश देने वाली गतिविधियां आयोजित करने का सुझाव एक ज्ञापन के माध्यम से रखा।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि यदि किसी कलाकार की प्रस्तुति पर दस लाख रुपये से अधिक खर्च आता है, तो उसके लिए राज्य सरकार से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय श्रेणीबद्ध कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने कलाकारों के चयन व सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।
इस बैठक में सांस्कृतिक उप समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।