घोघड़, 05 भरमौर अप्रैल : नालागढ़, सोलन स्थित उत्पादन संयंत्र में कार्य हेतु कुशल व अकुशल कर्मियों के पद भरे जा रहे हैं। कम्पनी के एचआर हेड विश्वास ठाकुर के अनुसार कम्पनी क्लीनरूम पार्टिशन, अग्निरोधक स्टील के दरवाजे और खिड़कियों का निर्माण करती है। जिसके उत्पाद विशेष रूप से फार्मास्युटिकल उद्योग, अस्पतालों और कॉर्पोरेट कार्यालयों में उपयोग किए जाते हैं। इस उत्पादन संयंत्र और परियोजना निष्पादन के लिए निम्नलिखित जनशक्ति की आवश्यकता है।
1. प्रोजेक्ट तकनीशियन : नए या अनुभवी आईटीआई धारक (फिटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)
2. नए या अनुभवी वेल्डर (आईटीआई-एमआईजी वेल्डर)।
3. हेल्पर- (अर्धकुशल/नए व्यक्ति) सभी कर्मी पहले दिन से कंपनी रोल पर होंगे। उन्हें कंपनी के सभी लाभ यानी ईएसआईसी, पीएफ, आभार और वार्षिक वेतन वृद्धि मिलेगी)
परियोजना कर्मचारियों के लिए हम वेतन और रहने, कंपनी के दायरे में यात्रा से अतिरिक्त 5000/- रुपये के दैनिक भोजन भत्ते के साथ स्मार्ट वेतन का भुगतान कर रहे हैं।
अनुभवी व्यक्तियों को 15000-16000/- रूपये प्रति माह सकल वेतन मिलेगा।
प्रोजेक्ट तकनीशियन : 45-50 (अनुभवी-तकनीकी-आईटीआई फिटर)। वेतन – 15-16k प्रति माह सकल + 5k प्रति माह भोजन भत्ता। (रहना और यात्रा कंपनी का दायरा)
वेल्डर (एमआईजी) – आईटीआई – 20 संख्या (फैक्टरी आधारित) वेतन: 14-18k (प्रशिक्षु और अनुभवी)
हेल्पर – 20 (अकुशल) वेतन: सरकारी न्यूनतम वेतन+रु. 500
उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे।
1. बायोडाटा
2. शैक्षिक प्रमाण पत्र (मैट्रिक/आईटीआई/डिप्लोमा आदि)
3. दो पासपोर्ट साइज फोटो.
4. हिमाचली बोनाफाइड
5. आधार कार्ड
6. बैंक खाता पासबुक (वेतन हस्तांतरण के लिए)
7. पैन कार्ड.
इन पदों पर रोजगार पाने के इच्छुक निम्न सम्पर्क नम्बरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सुमन ठाकुर, 8219876707 व रिपन,6230044828