Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 04 नवम्बर : भरमौर शिक्षा खंड में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परख परीक्षा का आयोजन हुआ भरमौर शिक्षा खंड के अंतर्गत चार विद्यालय के विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए चुना गया था। परीक्षा के लिए चुने गए शिवालिक पब्लिक उच्च विद्यालय,श्री जयकृष्ण गिरि पब्लिक उच्च विद्यालय,डीएवी उच्च विद्यालय भरमौर व राजकीय उच्च विद्यालय शठली के 155 बच्चों ने परख की परीक्षा दी। शठली विद्यालय में छठी कक्षा के 06, श्री जयकृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल की छठी कक्षा के 26, डीएवी विद्यालय की तीसरी,छठी व नवम् कक्षा के 76 तथा शिवालिक स्कूल की छठी व नवम् कक्षा के 47 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी है।

इस परीक्षा से सम्बंधित व्यवस्थाओं के लिए तैनात सैक्टर अधिकारी अरुणा चाढ़क ने कहा कि परख की यह परीक्षा सफलतापूर्ण सम्पन्न हो गई है। चयनित विद्यालयों के अधिकतम विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए यह परीक्षा देश भर में हो रही है।

परख का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता सुधार और छात्रों की सटीक क्षमता का मूल्यांकन करना है। यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अंतर्गत छात्रों के बौद्धिक, भावनात्मक और कौशल विकास का समग्र आकलन सुनिश्चित करने के लिए लागू की जा रही है।

परख परीक्षा का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार छात्रों की वास्तविक सीखने की स्थिति का पता लगाना और उन्हें बेहतर शैक्षिक समर्थन प्रदान करना है। जिसमें देशभर के छात्रों के लिए एक समान मूल्यांकन प्रणाली सुनिश्चित करना, शिक्षकों और संस्थानों को शिक्षण में आवश्यक बदलावों के लिए मार्गदर्शन देना, छात्रों के प्रदर्शन का डेटा एकत्र करके शिक्षा से जुड़ी नीतियों में सुधार करना, कमजोर छात्रों को अतिरिक्त सहायता और संसाधन उपलब्ध कराना है।

शिक्षा ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सरकार कई स्तर पर प्रयास कर रही है । परीक्षा प्रक्रिया में तकनीक का समावेश किया जा रहा है, जिससे मूल्यांकन अधिक सटीक और पारदर्शी हो। शिक्षकों को छात्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा का समान प्रारूप तैयार किया गया है। छात्रों को उनकी मातृभाषा में परीक्षा देने की सुविधा दी जा रही है। छात्रों को परीक्षा के लिए आवश्यक संसाधन और तैयारी सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

यह परीक्षा छात्रों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक क्षमताओं का विश्लेषण करके शिक्षा को रोजगारोन्मुख और जीवनोपयोगी और विद्यार्थियों को भविष्य के आदर्श नागरिक बनाने में सहायक होगी।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page