घोघड़, चम्बा 10 सितम्बर : भरमौर उपमंडल के घटोर गांव के भगोड़ा जंगल में रीन्ना गोठ नामक स्तान पर एक शव बरामद हुआ है। शव की दशा खराब होने के कारण उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस थाना भरमौर ने शव की शिनाख्त के लिए कुछ तस्वीरें जारी की हैं।
तस्वीरों को देखकर लगता है यह किसी साधू का शव है। गौरतलब है कि 14 अगस्त 2024 को एक साधू को इस जंगल की ओर जाते देखा गया है जिसकी आयु 70 वर्ष के आसा पास लग रही है। उसकी तस्वीर भी यहां दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव इसी साधू का है क्योंकि इसे जंगल से लौटते हुए किसी ने नहीं देखा है।