घोघड़, चम्बा 08 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के राधाष्टमी पर्व स्नान के अंतिम चरण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।प्रतिदिन मुख्यालय में करीब 08 से 10 हजार मणिमहेश यात्री पहुंच रहे हैं। भरमौर मुख्यालय में भरमाणी माता मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
मणिमहेश यात्रा से पूर्व भरमाणी माता से आशीर्वाद प्राप्त करने की परम्परा को निभाने के बाद श्रद्धालु पहुंच कर शिव चेलों की अनुमति प्राप्त करने की परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं । रात्री ठहराव के लिए श्रद्धालु भरमौर मुख्यालय व आसपास के गांवों में शरण लिए हुए हैं।
मणिमहेश में राधाष्टमी स्नान के समय पर शिव चेला विजय कुमार का कहना है कि 09 सितम्बर को शिव चेले भरमौर के चौरासी मंदिर से हड़सर के लिए प्रस्थान करेंगे व अगले दिन 10 सितम्बर को दोहपर बाद मणिमहेश झील को पार करके राधाष्टमी पर्व का स्नान करेंगे। इस दिन वे मणिमहेश में ही रात्रि ठहराव करेंगे।
शिवचेलों के स्नान के उपरांत सभी श्रद्धालु मणिमहेश में राधाष्टमी स्नान की प्रक्रिया आरम्भ करेंगे।
गौरतलब है कि मणिमहेश के लिए शिव चेले इस समय चौरासी मंदिर भरमौर प्रांगण स्थित शिव मंदिर से श्रद्धालुओं को यात्रा का आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।