घोघड़, चम्बा 19 अगस्त : मणिमहेश यात्रा 2024 के लिए श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है। अगस्त माह में हर रोज 400 से 500 श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा के लिए अभी कोई व्यवस्था नही की है इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। यह पहली बार नहीं है कि श्रद्धालु प्रशासन की सुविधाओं के अभाव में मणिमहेश यात्रा कर रहे हों, स्थानीय प्रशासन जोकि श्री मणिमहेश न्यास के नाम से यात्रा की व्यवस्था सम्भालता है, मात्र जन्माष्टमी से राधाष्टमी पर्व तक की अवधि में यात्रियों को सुविधाएं देने का कार्य करता है जबकि शेष समय में श्रद्धालु अपने जोखिम व साधनों के बूते मणिमहेश यात्रा करते हैं जिसका सिलसिला नवम्बर माह तक जारी रहता है।
इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, सुरक्षा, पेयजल, सुरक्षित सड़कें व रास्ते, यातायात साधनों की उपलब्धता, राहत एवं बचाव कार्य सहित कई प्रकार की व्यवस्थाएं स्तापित करने के लिए मणिमहेश न्यास 22 अगस्त से 14 सितम्बर 2024 तक कर्मचारियों व अधिकारियों को यात्रा की ड्यूटी पर तैनात करने जा रहा है। जनजातीय उपमंडल भरमौर को अंतर्गत आने वाले यात्रा स्थलों को 12 सैक्टर में विभक्त करके यहां सैक्टर अधिकारियों की अगुआई में टीमें तैनात की जा रही हैं। जिसमें विभिन्न विभागों के 83 कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।
ड्यूटी पर तैनाती से पूर्व 20 अगस्त को उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उन्हें यात्रा से जुड़े कुछ विशेष पहलुओं पर जानकारी दी जाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे परिस्थिति को बेहतर ढंग से सम्भाल सकें।
श्री मणिमहेश न्यास एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि श्री मणि महेश यात्रा, 2024 के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा मेले के सुचारू संचालन के साथ-साथ यातायात और भीड़ को नियंत्रित करने, लंगरों और ढाबों/दुकानों की जांच करने, सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से पूर्ण सफाई सुनिश्चित करने और वीआईपी की सेवा आदि के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की टीमों को तैनात किया जाता है। तीर्थयात्रियों की सभी प्रकार की शिकायतों का निवारण करने के लिए निर्देश दिया जाता है कि वे एडीएम भरमौर/एसडीएम भरमौर/एसएचओ भरमौर के कार्यालयों में संचालित नियंत्रण कक्ष के साथ टेलीफोन नंबर क्रमशः 01895-225506 / 01895-225027 / 01895-225026 पर संपर्क में रहें । उन्हें यह भी निर्देश दिया जाता है कि पुलिस के माध्यम से वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें और बचाव दलों से नियमित संपर्क में रखें, यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक संबोधन प्रणाली आदि ठीक से संचालित हो रही हो ।