घोघड़, चम्बा 23 मई : चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की समान्य बैठक आज मंडल अध्यक्ष रंजीत शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। रंजीत शर्मा ने मौजूद सदस्यों की सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार को स्वीकृति प्रदान की।
जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, कालू शर्मा, तिलक शर्मा, मदन पखरेटिया, सतपाल,शांता व नीरज महाजन को चुना गया। उप प्रधान पद के लिए विवेक ठाकुर, किशोरी ,संजय कपूर, पवन पटियाल, शुभंम नांगला, रजिंद्र शर्मा , विजय कुमार व संजय गरीमा को चुना गया । सह सचिव पद के लिए शुभी पंडित, मिलाप पटियाल, विरेन्द्र शर्मा, सुभाष कुमार, अरविंद कुमार,रविन्द्र दंदवा को चुना गया । वरिष्ठ कोर कमेटी में टेक चंद्र ठाकुर, जैसी राम ठाकुर, हरिशरण शर्मा, देश राज,विनोद शर्मा व नरेश वर्मा को चुना गया । कार्यकारिणी सदस्यों में मदन ठाकुर, सुरजीत, राकेश पटियाल, अमित, ओमी,सन्तोष, बिंदू,पप्पू ,सोनू,विनोद, मदन, कुलदीप, शिबम,सुभाष,पवन, अर्जुन, सन्तोष, मुन्ना, तेज राम,जोली,करनैल,संजू , मनोज ,सूर्ज, जग्गा, दिलवर, रविंद्र, विकी,जगदीश रवि,विशाल,पंकज सन्नी, ईश्वर, पवन,आदि को चुना गया।जिला कार्यकारिणी के लिए सुरेश ठाकुर व नंद लाल को चुना गया है । प्रैस सचिव प्यार सिंह, रोहित ठाकुर व तिलक ठाकुर नियुक्त किए गए है।
बैठक मे भरमौर बाजार को दस जोन मे बांटा गया है।जिसके प्रभारी व दो सह प्रभारी नियुक्त किए गए है । इसके अतिरिक्त हर वर्ष व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले भंडारे को लेकर चर्चा भी की गई । व्यापार मंडल द्वारा 20 जून से पहले भंडारा को करवाने का निर्णय लिया गया है।