घोघड़, चम्बा 21 मई : लोस चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान करवाने की प्रक्रिया आज से आरम्भ हो गई है। भरमौर सहायक निर्वाचन कार्यालय के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में से आज 19 मतदान केंद्रों कुडण, जन्नी, गुराड़, सुकराल, लोथल, बकाण, धरवेटा, झिकली कुगती, हड़सर, पालधा, बड़ग्रां, सिरड़ी, मिंदरा, घुड़ैठ, उरैई, जगत-1, लेच, गैहरा व उल्लांसा के वरिष्ठ नागरिकों व अक्षम मतदाताओं के लिए उनके घर द्वार पर ही मतदान करवाने की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान 19 मतदान केंद्रों में से 18 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ जबकि बड़ग्रां मतदान केंद्र के दोनों वरिष्ठ नागरिकों गुफी देवी व सोधा देवी ने मतदान करने से इंकार कर दिया । पोलिंग पार्टियों ने उनके ब्यान दर्ज करके सहायक निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिए हैं। इस दौरान पालधा व सिरड़ी मतदान केंद्र के दो मतदाता मुख्यालय से बाहर थे जिस कारण उनका मतदान नहीं करवाया जा सका है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि पोलिंग पार्टियों ने बेहतरीन कार्य करते हुए मतदान के लक्ष्य को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 47 मत डाले गए हैं जिनमें से दो मत आवश्यक सेवा प्रदाता कर्मचारियों ने पिछले कल डाले थे जबकि आज 44 वरिष्ठ नागरिकों ने व एक आवश्यक सेवा प्रदाता कर्मचारी ने वोट डाला है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के घर पर मतदान करवाने की यह प्रक्रिया 28 मई तक जारी रहेगी। जो मतादाता मतदान के समय अपने घर में उपलब्ध नहीं थे उन्हें मतदान के लिए एक अवसर और प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान मतदान से इंकार करने वाले मतदाताओं के संदर्भ में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त मतदाताओं ने घर से मतदान सुविधा के लिए फॉर्म भरा था परंतु जब पोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची तो उन्होंने मतदान से इंकार कर दिया। पोलिंग पार्टी ने उनके ब्यान दर्ज कर लिए हैं।