Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा 23 मई : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय , भरमौर स्थित होली , जिला चम्बा हि.प्र . में कक्षा 9 वीं ( शैक्षणिक सत्र 2024-25 ) में रिक्त सीटों ( छात्रा -01 , छात्र -02 ) के लिए ” पार्श्ववर्ती प्रवेश परीक्षा ” ( Lateral Entry Exam ) का आयोजन दिनांक 05 मई 2024 ( रविवार ) के दिन समय सुबह 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक EMRS भरमौर स्थित होली  जिला चम्बा में किया गया था ।

संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने जानकारी देते हुआ कहा कि उपरोक्त परीक्षा में कुल 24 परीक्षार्थी ( छात्राएँ – 11 , छात्र 13 ) उपस्थित हुए थे ।

जिसमें से कुमारी वंशिका शर्मा सुपुत्री  शिव कुमार, अनुक्रमांक 923 का चयन छात्रा की एक रिक्त सीट के लिए हुआ है जबकि छात्र वर्ग की दो रिक्त सीटों के लिए रिशव ठाकुर सुपुत्र संजीव कुमार, अनुक्रमांक 919 और गौरव सुपुत्र अनिल दत्त , अनुक्रमांक 920 ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश  के लिए पाठशाला प्रशासन द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा ।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न ० . 7807249855 पर संपर्क किया जा सकता है ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page