चम्बा,19 जुलाई : महाविद्यालय भरमौर की एनएसयूआई इकाई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में नए स्टाफ की नियुक्ति पर छात्रों, महाविद्यालय स्टाफ और स्थानीय लोगों मे प्रसाद बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की। संगठन के प्रतिनिधियों ने नए प्राध्यापकों का स्वागत भी किया ।
संगठन उपाध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि इस महाविद्यालय में वर्षों से शिक्षकों के पद खाली चल रहे थे जिस कारण कई विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है। विद्यार्थियों प्राप्तांक कम रह गए हैं। लेकिन इस शैक्षणिक सत्र से न केवल शिक्षकों के पद भरे गए हैं बल्कि विज्ञान संकाय की कक्षाएं भी आरम्भ की जा रही हैं। इस जनजातीय क्षेत्र में सभी विषयों में पढ़ाई हो पाना कम से कम इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। इस अवसर पर एनएसयूआई महासचिव कार्तिक शर्मा, सागर ठाकुर, राहुल शर्मा, रवि शर्मा, गोपाल कृष्ण, आशुतोष ठाकुर और साहिल शर्मा उपस्थित रहे।