घोघड़, ऊना, 27 अक्तूबर : जिला ऊना में पंचायती राज संस्थाओं पदों का उप चुनाव 5 नवम्बर को आयोजित होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकासरी (पंचायत) एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र पर परिशांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए डियूटी पर तैनात रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य व्यक्ति जो डयूटी पर तैनात है, को छोड़कर अन्य कोई भी व्यक्ति मतदान के दिन मतदान केंद्र के आसपास सशस्त्र होकर नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्ल्ंघन करता पाया जाता है तो उसे दो वर्ष तक की कारावास व जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकता हैं।
सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव पोलिंग पार्टियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 5 नवम्बर को पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले उप चुनावों के दृष्टिगत मतदान करवाने हेतू पोलिंग पार्टियां 5 नवम्बर को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगी। उन्होंने संबंधित खंड में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों को पोलिंग पार्टियों के खाने व ठहरने की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामान न करना पडे़। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था पर होने वाले व्यय को संबंधित पोलिंग पार्टियां व्यय करेंगी।