घोघड़, चम्बा, 04 दिसम्बर : रावमापा विद्यालय भरमौर के प्रांगण में जेनेरिक मुद्दों पर आज 04-12-2023 को 5 दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।
स्टार प्रोजेक्ट के अन्तर्गत इस कार्यशाला का आयोजन प्रधानाचार्य अरुणा चाढ़क की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें गरोला , मैहला , भरमौर और गैहरा शिक्षा खण्डों के अध्यापकों ने भाग लिया । इस कार्यशाला के अन्तर्गत नई शिक्षा नीति के विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया । समापन अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या व खण्ड परियोजना अधिकारी द्वारा अध्यापकों को कार्यशाला सम्बन्धित सामग्री वितरित की गई वहीं उनके द्वारा अध्यापकों को अनार के पौधे वितरित किये गए। कार्यशाला के स्रोत व्यक्ति गगन , भुपेंदर और विपिन रहे ।