भरमौर 29, नवम्बर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर में चुनावी साक्षरता क्सव ईएलसी के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यवाहक निर्वाचक कानूनगो ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को वोट के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि एक वोट का सही उपयोग शिक्षा, सुरक्षा, समानता और विकास के आधार पर किया जाना चाहिए । वोट लोकतन्त्र का वह हथियार है जिससे चुनावी रणभूमि में विजय हासिल की जाती है।
तत्पश्चात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर के छात्रों ने अपने विचार रखे कि वोट हमारा अधिकार होने के साथ-साथ कर्तव्य भी है। इसलिए हमें अपने अधिकार का सदुपयोग करना चाहिए । अन्त में मुख्य अतिथि ने मतदान के प्रति प्रशिक्षुओं की जागरूकता व प्रयासों को सराहा और उनके मनोबल को बढाया ।
रत्न चन्द ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है और यह देखने में आया है कि बहुत से युवा जो कि 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में हैं उन्होंने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया हैं अतः जिसकी आयु 01-01-2024 को 18 वर्ष की हो रही है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु 09 दिसम्बर से पहले आवेदन कर सकते है ।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य महोदय सुमन कुमार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।