घोघड़, चम्बा, 15 मई : हिमाचल प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा जिले में युवाओं के लिए दो-स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और भविष्य के खेल विज़न को लेकर रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता का विषय: “स्पोर्ट्स विजन फॉर हिमाचल प्रदेश वर्ष 2048”
इस प्रतियोगिता में चंबा जिले के 15 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 मई, शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
ऐसे करें पंजीकरण:
प्रतिभागियों को निम्न जानकारी ईमेल (ysschamba@gmail.com) के माध्यम से भेजनी होगी:
-
अपना पूरा नाम
-
व्हाट्सएप नंबर
-
स्थायी पता
पंजीकरण के बाद, 18 मई दोपहर 1 बजे तक प्रतिभागियों को व्हाट्सएप के माध्यम से निबंध का विषय भेजा जाएगा। निबंध हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में 1500 से 2000 शब्दों में तैयार कर, उसका PDF बनाकर 20 मई शाम 5 बजे तक ईमेल के माध्यम से जमा करवाना होगा।
पुरस्कार और चयन प्रक्रिया:
-
पहले चरण के टॉप 5 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (दूसरा चरण) में भाग लेने का मौका मिलेगा।
-
दूसरे चरण में राज्यभर के 60 चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे।
-
प्रथम पुरस्कार – ₹8,000
-
द्वितीय पुरस्कार – ₹5,000
-
तृतीय पुरस्कार – ₹3,000
-
चौथे से दसवें स्थान तक – ₹1,000 प्रत्येक प्रतिभागी को
मुख्य कीवर्ड:
निबंध लेखन प्रतियोगिता चंबा
, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल
, स्पोर्ट्स विजन हिमाचल प्रदेश 2048
, ysschamba@gmail.com
, Essay Competition Himachal 2025
, Essay Registration Chamba 17 May