घोघड़ धर्मशाला, 15 मई : 15 मई 2025 को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 95,495 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 75,862 छात्र पास हुए 5,563 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है, जबकि 13,574 छात्र परीक्षा पास करने में असफल रहे हैं। कुल पास प्रतिशत 79.8% रहा, जो पिछले वर्ष के 74.61% से बेहतर है ।इनमें से 20 छात्र सरकारी स्कूलों से और 97 छात्र निजी स्कूलों से हैं
इस परीक्षा की टॉप 10 मेरिट सूची में कुल 117 छात्र शामिल हैं, जिनमें 88 लड़कियाँ और 29 लड़कों ने स्थान पाया है।इनमें से 20 छात्र सरकारी स्कूलों से जबकि 97 छात्र निजी स्कूलों से सम्बंधित हैं।
कांगड़ा जिले के पालमपुर की छात्रा साइना ठाकुर ने 696 अंक (99.43%) प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बिलासपुर जिला की रिधिमा शर्मा ने 695 अंक (99.29%) प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि मुदिता शर्मा और पर्णिका शर्मा ने 694 अंक (99.14%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
भरमौर उपमंडल के बड़े व नामचीन सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहे जबकि निजी विद्यालयों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है।
पीएम श्री रावमापा भरमौर के 26 में से 16 विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे। गत वर्ष भी इस विद्यालय के 19 में से 10 विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे थे।
राजकीय आदर्श विद्यालय खणी के 32 में से 18 विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे । विद्यालय के सूजल ने 521, अंजली व अर्शिल ने 507 अंक व प्रवीण कुमार ने 461 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर की 40 में 30 छात्राओं ने यह परीक्षा पास कर ली जबकि 01 कम्पार्टमेंट व 9 छात्राएं असफल रहीं।
मुख्यालय में संचालित श्री जयकृष्ण गिरि पब्लिक विद्यालय भरमौर के 16 में से 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है जबकि 04 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। विद्यालय के शिवांश ने 626 अंक प्राप्त कर पहला व वैभव ने 599 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
शिलालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर के 41 में से 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की जबकि 03 अनुत्तीर्ण हुए। विद्यालय के अभिनव शर्मा ने 602,बंकिम पटियाल ने 601 व सायना ठाकुर ने 599 अंक प्राप्त कर क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।