घोघड़,चम्बा, 15 मार्च : हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग चंबा के सौजन्य से हिमाचल सलाहकार संगठन (हिमकॉन) शिमला के द्वारा सलूनी में तीन दिवसीय होमस्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 15 मार्च तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 23 प्रतिभगियों ने भाग लिया जिसमें प्रतिभागियों को फर्स्ट एड, पर्यटकों के साथ उचित व्यवहार करने, होमस्टे मालिक के उत्तरदायित्व और होमस्टे की साफ सफाई के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर आज जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने होमस्टे की रजिस्ट्रेशन तथा विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने युवाओं को होमस्टे खोलने के लिए प्रेरित किया ताकि लोग एक अच्छी आय अर्जित कर सकें। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षनार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।
इस दौरान मणिमहेश टूर एंड ट्रेवल्स चंबा श्विनायक धामी तथा मुख्य प्रबंधक श्विनीत कुमार हिमकॉन शिमला उपस्थित रहे।