Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 19 नवम्बर : बीती रात करीब 11 बजे भरमौर उपमंडल में गांव गरीमा से भरमौर लौट रही एक कार दुर्घट’ना का शिकार हो गई जिसमें सवार पांच लोगों में से तीन की मृ’त्यु हो गई है जबकि दो घायल हो गए हैं। मृ’तकों में विजय कुमार पुत्र धर्म चंद, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार व कमलेश कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव सचूईं, तहसील भरमौर जिला चम्बा हिप्र के रूप में हुई है। जबकि घायलों में नंदनी पुत्री विजय कुमार व शिव कुमार पुत्र मान सिंह निवासी गांव सचूईं हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार विजय कुमार गरीमा गांव में अपने रिस्तेदार के यहां विवाह समारोह में भाग लेने के पश्चात घर लौट रहा था। घर से चंद दूरी पूर्व उनकी कार संख्या एचपी 44/1394 गरीमा-भरमौर सड़क मार्ग से अन्यंत्रित होकर NH 154A पर जा गिरी। दुर्घटना के समय नंदनी को कुछ कम चोटें आईं थी जिसने लोगों से सहायता के लिए शोर मचाया।

दुर्घटना में कमलेश कुमार व तृप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि नंदनी, विजय व शिव कुमार को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया जहां विजय कुमार व शिव कुमार की गम्भीर अवस्था को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया। रैफर किए गए घायलों में से विजय कुमार ने बीच राह में ही दम तोड़ दिया जबकि शिव कुमार व नंदनी की हालत में सुधार हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक चम्बा अभीषेक यादव ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों के साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं व आगामी छानबीन आरम्भ कर दी है।

गौरतलब है कि विजय कुमार शिव चेला संगठन सचूईं के प्रधान थे मणिमहेश यात्रा के दौरान डल झील को पार करने की रस्मों इत्यादि की व्यवस्था सम्भालने में उनका मुख्य योगदान रहता था ।

सचूईं गांव में इस समय विजय कुमार के शव का इंतजार किया जा रहा ताकि परिवार के तीनों मृतकों का एक साथ अतंम संस्कार किया जा सके। क्षेत्र में हुई इस बड़ी त्रास्दी से शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए इस अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दुर्घटनाओं के लिए असुरक्षित सड़कें भी जिम्मेदार हैं। कहीं सड़कों पर गड्डे तो कहीं क्रैश बैरियर ही नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देस दिए हैं कि प्रभावित परिवार की हर सम्भव मदद प्रदान करे।

 


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page