Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 10 नवम्बर : दिनांक 12/11/2024 को आई 0 टी 0 आई 0 चम्बा में टाटा इलैक्ट्रिोनिक्स बैंगलुरू ( कर्नाटक ) द्वारा कैंपस इन्टरव्यू का आयोजन किया गया । जिसमें किसी भी ट्रेड में आई 0 टी 0 आई 0 पास और +2 पास महिलाओं / युवतियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा । चयनित महिलाओं / युवतियों को प्रतिमाह 13500 / – वेतन मिलेगा । उनके रहने और खाने का सारा खर्चा कम्पनी द्वारा वहन किया जाएगा । चम्बा से टाटा इलैक्ट्रिोनिक्स बैंगलुरू ( कर्नाटक ) तक पहुंचने का सारा खर्चा भी कम्पनी द्वारा वहन किया जाएगा । चयनित महिलाओं / युवतियों को 11 महीने के लिए राष्ट्रीय अप्रैन्टिसशिप प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत रखा जाएगा और प्रशिक्षण पूरा होने के उपरान्त इच्छुक / युवतियों को टाटा इलैक्ट्रिोनिक्स बैंगलुरू ( कर्नाटक ) में ही आगे उच्च वेतन पर टाटा इलैक्ट्रिोनिक्स के रोल पर या हिमाचल प्रदेश में टाटा इलैक्ट्रिोनिक्स के नए निर्माणाधिन सयंत्र में स्थानांतरित किया जाएगा । अतः इच्छुक युवतियां 12/11/2024 को सुबह 11 बजे आई 0 टी 0 आई 0 चम्बा में आधार कार्ड , 10 वीं / 12 वीं / आई ० टी ० आई ० पास प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं । उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । अधिक जानकारी के लिए संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी बीना देवी ( 94184-62586 ) वेद प्रकाश ( 94188-83335 ) से सम्पर्क कर सकते हैं ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page