घोघड़, चम्बा, 5 जून : सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के तहत कांगड़ा और चंबा जिला से प्रथम चरण में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी 6,246 ,अग्निवीर तकनीकी 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक-स्टोर कीपर तकनीकी- 129 , अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास – 35 और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास -06 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ हैं। यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में निर्धारित अग्निवीर भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया को पहले दिनांक 28 जून से 08 जुलाई 2024 के बीच रखा गया था।
परंतु प्रशासनिक गतिविधि राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित होने की वजह से दूसरे चरण के भर्ती तिथि अब 27 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 की अवधि में रखी गई है। भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि उम्मीदार अपना प्रवेश पत्र ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर पहुंचे। भर्ती स्थल यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।