घोघड़, चम्बा 05 जून : पर्यावरण को स्वच्छ व जीवन योग्य बनाए रखने के लिए धरती पर फैले तमाम प्लास्टिक कचरे को ठिकाने लगाना आवश्यक है। अन्यथा यह पर्यावरण, भूमि की उर्वरता, जलीय जीवन व वन्य प्राणियों के साथ-साथ मानव जीवन के लिए भी बड़ा खतरा बन जाएगा। इस प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके ठिकाने लगाने की योजनाएं वर्षों से बनती रही हैं परंतु कागजी खानापूर्ति के अतिरिक्त इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती ।
परिवेश में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे ठिकाने लगाने के लिए सरकार ने फिर एक मुहिम छेड़ी है। इस बार स्कूली बच्चों के माध्यम से यह कचरा एकत्रित कर खंड विकास विभाग के हवाले किया जाएगा जो इसे रिसाइकिल के लिए आगे भेजेगा। इस संदर्भ में आज से राजकीय माध्यमिक पाठशाला लाहल के विद्यार्थियों प्लास्टिक कचरा एकत्रित करना आरम्भ किया गया है। संस्थान के शिक्षक रंजीत शर्मा ने कहा पर्यवरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे खाली समय में अपने गांव-घर के आसपास फैले प्लास्टिक रैपर, बोतल आदि को एकत्रित करके स्कूल में जमा करेंगे। अध्यापक इस कचरे को ग्राम पंचायत के माध्यम से खंड विकास कार्यालय को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने कि लिए आरम्भ किए गए इस अभियान में बच्चों क प्रोत्साहित करने के लिए उनसे यह प्लास्टिक कचरा दस रुपए प्रति किग्रा की दर से खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के पहले दिन स्कूली बच्चों ने दो बोरी प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया व पर्यावरण रक्षा की शपथ ली।