Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा 27 जून 2024 :  पांगी घाटी के उप मंडल मुख्यालय किलाड़ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में  पांगी घाटी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान खर्च किए जा रहे  44 करोड़ के बजट का अवलोकन करते हुए  विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।
   जनजातीय मंत्री ने सरकार की लाभकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए  पशुपालन, स्वास्थ्य, क़ृषि और बागवानी , तथा ग्रामीण विकास विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह  घाटी की अलग-अलग पंचायतों में जाकर जागरूकता शिवरों का आयोजन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लोगों से दूर दराज क्षेत्रों के बच्चों को घाटी के छात्रावास सुविधा संपन्न विद्यालयों में भेजनें का आग्रह किया और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को किलाड़ क्षेत्र में चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए व  घाटी में चल रही जल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश किए।
उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को औद्योगिक प्रशिक्षण क्षसंस्थान  किलाड़ के भवन निर्माण कार्य, पूंटो गांव तक सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने सीमा सड़क संगठन को किलाड़ से तिन्दी सड़क मार्ग कार्य को जल्द पूरा करने के भी निर्देश किए।
जनजातीय मंत्री ने घाटी में संचार व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए  बी एस एन एल को निर्देश दिए कि वह  टावर्स लगवाने संबंधी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे।
बैठक में आवासीय आयुक्त  रितिका जिंदल ने पांगी घाटी की समस्याओ से जनजातीय मंत्री को अवगत करवाया। रितिका जिंदल ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की मांग जनजातीय मंत्री के समक्ष रखी।
इससे पूर्व जगत सिंह नेगी ने राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पांगी का दौरा किया व चल रही प्रयोगशालाओं में सुविधाओं का जायजा लिया व विद्यार्थियों से वार्तालाप किया । उन्होंने बाल बालिका आश्रम किलाड़ और राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पांगी के हॉस्टलस का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान डॉ जनक राज विधायक भरमौर पांगी, मुकेश रेपसवाल उपायुक्त चम्बा, अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक चम्बा,रितिका जिंदल आवासीय आयुक्त पांगी, रमन घरसंगी उपमंडलाधिकारी पांगी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग डी एस पठानिया, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश मोगरा, अधीक्षण अभियंता विद्युत् विभाग राजीव ठाकुर, डी एफ ओ पांगी डी एस ड़ड़वाल, राहुल सिंह स्टेशन हेड  एस जे वी एन एल,  डॉ प्रमोद शाह उपनिदेशक बागवानी विभाग, आयुष उपाध्याय क्षेत्रीय प्रबंधक केलांग,डी एफ ओ वाइल्ड लाइफ के एस जमवाल, बलवंत शर्मा बी एस एन एल, कैप्टन सुनील कुमार सीमा सड़क संगठन, खंड चिकत्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page