घोघड़, ऊना, 16 जनवरी : हिमाचल प्रदेश में पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, ऊना, राजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत अब तक प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील की गई है, अन्यथा उनके राशन कार्ड अस्थाई रूप से ब्लॉक किए जा सकते हैं।
‘ekYC PDS HP’ ऐप की मदद से सरल प्रक्रिया
उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से ‘ई-केवाईसी पीडीएस एचपी’ ऐप डाउनलोड कर अपने राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करके घर बैठे अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से फेस वेरिफिकेशन का विकल्प भी उपलब्ध है।
ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या लोकमित्र केंद्र पर जाकर बायोमैट्रिक प्रक्रिया के जरिए भी यह कार्य पूरा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विभाग के टोल-फ्री नंबर 1967 पर और ऊना जिला के उपभोक्ता जिला नियंत्रक कार्यालय के नंबर 01975-226016 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, संबंधित क्षेत्रीय खंड निरीक्षकों से भी संपर्क किया जा सकता है:
ऊना: रजनी कालिया (मोबाइल: 78760-89019)
हरोली: दीपक शर्मा (मोबाइल: 86279-08080)
बंगाणा: नरेश कुमार (मोबाइल: 86279-08080)
अंब और गगरेट: सरोज कुमार (मोबाइल: 94595-27954)
राजीव शर्मा ने स्पष्ट किया कि विभाग ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए उपभोक्ताओं से दूरभाष पर संपर्क नहीं कर रहा है और न ही ओटीपी की मांग कर रहा है।
सरकार का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराना है। अतः सभी नागरिकों से समय पर अपनी ई-केवाईसी पूरी कराने की अपील की गई है।