Ghoghad.com

घोघड़, ऊना, 2 जून 2025 : उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले की 322 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से कुल 1,41,330 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जतिन लाल ने जानकारी दी कि ऊना जिला में एपीएल श्रेणी के 78,061, बीपीएल के 18,846, अंत्योदय अन्न योजना के 9,996, तथा प्राथमिक गृहस्थियों के 30,897 उपभोक्ता शामिल हैं।

वितरण का विवरण (जनवरी-अप्रैल 2025)

आइटम वितरित मात्रा
आटा 61,724 क्विंटल
चावल 36,579 क्विंटल
चीनी 8,626 क्विंटल
नमक 1,288 क्विंटल
चना दाल 6,274 क्विंटल
मल्का दाल 1,987 क्विंटल
उड़द दाल 2,751 क्विंटल
सरसों तेल 6,98,056 लीटर
रिफाइंड ऑयल 14 लीटर

उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 771 निरीक्षण किए गए, जिनमें से एक मामले में अनियमितता पाए जाने पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं पॉलीथीन का उपयोग करने पर 27 दुकानदारों और व्यापारियों पर 27,500 रुपये का जुर्माना किया गया।

ब्रिक्स क्लिन नियंत्रण के तहत कार्रवाई

जिले में 11 ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया, जिसमें अनियमितताओं के चलते 8,61,665 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

गेहूं खरीद का विवरण (जनवरी-अप्रैल 2025)

मंडी का नाम किसानों की संख्या कुल खरीदी (क्विंटल में)
रामपुर 22 127.70
टकारला 7 30.00
कुल 29 157.70

बैठक में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधन नागरिक आपूर्ति निगम संजीव वर्मा, कांगड़ा बैंक प्रबंधक सुमेश शर्मा, मोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावशाली बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page