घोघड़, चम्बा 04 जून : 04 जून को NSUI चम्बा की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन हुआ। संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में 06 उपाध्यक्ष व 15 महासचिवों की नियुक्ति की गई है। जिसमें भरमौर के युवा छात्र नेता समीर भारद्वाज को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। समीर ने कहा कि इस मुकाम पर वे भरमौर के छात्रों के समर्थन से पहुंचे हैं, ओर हमेशा क्षेत्र विकास और छात्र हितों के लिए लड़ते रहेंगे। समीर ने कहा कि वे संगठन के लिए आगे भी अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ा मुद्दा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र चम्बा जिला में स्थापित करवाना है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवाओं की परीक्षाओं के लिए भरमौर क्षेत्र के युवाओं को हमीरपुर व शिमला जाना पड़ा रहा है। कई बार खराब रास्ते व बसों के कारण युवा समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाते जिस कारण उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों आरपीएफ ग्रुप डी की परीक्षा के लिए मैहला का युवक मात्र दो मिनट की देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचा परंतु उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया। समीर ने कहा कि अगर यह परीक्षा केंद्र भरमौर या चम्बा जिला मुख्यालय में होता तो वह इस परीक्षा से वंचित न होता।
समीर भारद्वाज ने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित भरमौरी, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर, जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ओर समस्त NSUI परिवार का आभार जताया है।