घोघड़, चम्बा 19 दिसम्बर : उप मण्डल अधिकारी (ना ०) डलहौज़ी अनिल कुमार भारद्वाज ने जानकारी दी कि दिनांक 19.12.2024 से 23.12.2024 तक ” प्रशासन गाँव की ओर ” कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन सप्ताह ( Good Governance Week ) का उप मण्डल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम जनता की समस्याओं का मौके पर निपटारा करना तथा जनकल्याण योजनाओं बारे लोगों को जागरूक करने आदि कार्य शामिल होंगे । इस पर समस्त विभागों से अधिकारी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने उप मण्डल डलहौजी की जनता से आग्रह किया है कि वे सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लें ताकि मौके पर समस्याओं का निपटारा किया जा सके ।
इस कार्यक्रम में दिनांक 21.12.2024 को ग्राम पंचायत ओसल, पदरोटू, रुलयानी और मनोला के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। प्रशासन ने कार्यक्रम पंचायत भवन पधरोटू में रखा है जिसके आयोजन की अवधि 11.30-1.30 बजे तक निर्धारित की गई है।