घोघड़, चम्बा 30 जुलाई : जन्माष्टमी पर्व के साथ भरमौर मुख्यालय में सात दिवसीय जातरों (मेलों) का आयोजन किया जाता है। अब तक स्थानीय ग्राम पंचायत भरमौर इन मेलों का आयोजन करती आई है। ग्राम पंचायत द्वारा मेलों के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में अस्थाई दुकाने स्थापित करने के लिए प्लाटों का आबंटन किया जाता है। इस वर्ष होने वाले मेले में अस्थाई दुकाने स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत भरमौर के प्रधान अनिल कुमार व पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में आज निविदा के माध्यम से 150 प्लाटों को 81.10 लाख रुपए में बेचा। यह राशि गत वर्ष हुई नीलामी राशि से करीब 23 लाख रुपए अधिक है। गत वर्ष नीलामी से करीब 58.13 लाख रुपए की आमदनी ग्राम पंचायत भरमौर को हुई थी। इतनी बड़ी राशि से सरकार को भी जीएसटी के माध्यम से भारी राजस्व प्राप्त होगा।
ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित 150 अस्थाई प्लाटों को खरीदने के लिए नौ व्यवसायियों निविदा के तहत आवेदन किया था। जिसमें 81.10 लाख की अधिकतम मूल्य निविदा डालने वाले व्यवसायी को यह प्लाट मेले के आयोजन तक आबंटित कर दिए गए।
आबकारी एवं कराधान अधिकारी चम्बा ने कहा कि इस बारे में विभाग ग्राम पंचायत भरमौर से यह कर वसूल करेगा।
दुकाने कितनी अवधि के लिए स्थापित की जाएंगी ग्राम पंचायत ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। पंचायत सचिव दीपक कुमार के अनुसार यह दुकानों की अवधि को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए निर्णय पर स्थानीय व्यापार मंडल की सलाह भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत ने जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व से राधाष्टमी पर्व के दो दिन बाद तक इन दुकानों को स्थापित करने का निर्णय ले रखा है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत ने निविदा प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए को खंड विकास कार्यालय भरमौर को बूी सूचित किया गया था परंतु वहां से कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस निविदा प्रक्रिया की निगरानी के लिए नहीं पहुंचा था।