घोघड़, चम्बा 01 अगस्त : आज दिनांक 1 अगस्त 2024 को होली उतराला सड़क संघर्ष समिति ने ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की। समिति द्वारा होली उतराला सड़क के बंद पड़े कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू करने का आग्रह किया गया । समिति ने मंत्री से आग्रह किया कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष हेड की व्यवस्था की जाए ताकि इस सड़क के लिए स्वीकृत धन यहीं खर्च हो सके और जो टेंडर अभी तक हो चुके हैं उनके लिए बजट की व्यवस्था की जाए ।
इस विषय पर लोक निर्माण विभाग मंत्री ने समिति को आश्वस्त किया कि बहुत जल्दी नाबार्ड के तहत अलग-अलग डीपीआर तैयार कर बजट की व्यवस्था की जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करेंगे । मंत्री ने समिति के समक्ष ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की इस मार्ग के निर्माण में आ रही समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निपटारा किया जाए और 2 किलोमीटर बंद पड़े मार्ग को तुरंत दुरुस्त कर आगे के कार्य को गति दी जाए । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि बजट व्यवस्था के लिए नाबार्ड से धन प्राप्त करने हेतु कुछ किलोमीटर की डीपीआर बनाकर तैयार है और शीघ्र ही इसको अंतिम रूप दिया जाएगा।