घोघड़, चम्बा, 19 फरवरी : जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की कूरं पंचायत के निवासी प्रवीण कुमार को चंबा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रवीण कुमार ने 2017 में शाहपुर NSUI कैंपस महासचिव से लेकर 2020-2022 तक चंबा लिहलकोठी महाविद्यालय और भरमौर महाविद्यालय में प्रभारी रहे हैं । वर्ष 2022 में जिला चंबा के जिला संयोजक और वर्तमान में युवा यूथ कांग्रेस भरमौर के संयोजक पद पर काम कर रहे थे।
। प्रवीण कुमार ने इसके लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, जिला चम्बा के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ पठानिया, हिमाचल प्रदेश के युवा महासचिव चम्बा जिला के प्रभारी जितेंद्र धीमान, यूथ कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी आर्गेनाइजेशन होतम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमित भरमौरी का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं संगठन व गांधीवादी विचारधारा को आगे लाने के लिए हमेशा प्रयास करूंगा”।