घोघड़, चम्बा 14 मई : एनएच 154ए भरमौर चम्बा सड़क मार्ग पर खड़ामुख नामक स्थान में आज सायं करीब 06 बजे एक टैंकर सड़क के बीचों बीच फंस गया जिससे यातायात ठप्प पड़ गया। खड़ामुख भरमौर सड़क पर पुल के पास फंसे इस टैंकर के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। बताया जा रहा है कि यह टैंकर सड़क पर बिछाई जाने वाली बिच्युमिन(लुक) की आपूर्ति करके लौट रहा था और सड़क के मोड़ पर फंस गया । बैक-हो मशीन केसाथ टैंकर को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया जा सका है।
लोगों का कहना है कि टैंकर चालक द्वारा गलत तरीके से मोड़ काटने के कारण यह सड़क में फंस गया।