घोघड़, चम्बा 14 मई : अभाविप हिमाचल प्रदेश का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग पांवटा साहिब, सिरमौर में संपन्न हुआ।
इस अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को “कार्यकर्ता व्यवहार, दृष्टिकोण एवं कार्यशैली”और भाषण क्रमांक -1 “समर्थ भारत, समृद्ध भारत” के बारे में बताया गया।
संगठन के विभाग संयोजक विवेक चाढ़क ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अभाविप हि.प्र., लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने व जागरूक करने हेतु प्रदेश भर में ‘युवा मतदाता जागरूकता अभियान’ चलाएगी। इस अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को मतादाताओं को जागरूक करने से सम्बंधित बहुत कुछ सिखाया गया । इस अभ्यास वर्ग में के कार्यकर्ताओं को नये कार्यों के दायित्व सौंपे गए। चंबा जिला में जिला प्रमुख का दायित्व खेम राज को, विभाग व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी विभाग संयोजक विवेक चाड़क को व अरुण पंडित को जिला संयोजक बनाया गया।
विभाग व्यवस्था प्रमुख विवेक चाढ़क ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश स्तरीय अभ्यास वर्ग में इन गतिविधियों से जिला चंबा के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन के कार्य को गति मिलेगी ।
इस प्रांत अभ्यास वर्ग राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार, रा.का.प. के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. नागेश ठाकुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप एवं रा.स्व.सं. के प्रांत कार्यवाह डॉ. किस्मत कुमार भी उपस्थिति रहे।