Ghoghad.com

घोघड़, 17 जनवरी चम्बा : आज सायं करीब छः बजे भरमौर उपमंडल के लाहल नामक स्थान पर एक घर आग की चपेट में आ गया। लकड़ी से बना दो मंजिला यह घर उत्तम चंद का है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय घर में आठ लोग मौजूद थे जोकि एचपीपीटीसीएल के टॉवर निर्माण कार्य में जुटे हैं। यह कामगार इस घर में किराये पर रह रहे थे।  उत्तम चंद का परिवार इस समय शीतकालीन प्रवास पर जिला से बाहर है ।

घटना के दौरान आठ में से सात कामगार सुरक्षित बाहर निकल गए थे जबकि एक कमरे में फंसकर रह गया । आगजनी में नजीर अहमद खान आयु करीब 30 वर्ष निवासी गांव तारकपुरा,तहसील ककरोसा, जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर की मृत्यु हो गई है । उक्त घर में अब्दुल मजीद खान, इश्फाक अहमद,मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद आन रत,बिलाल अहमद,फारूख अहमद बट व गुलाम मोहम्मद रत पिछले डेढ माह से रह रहे थे। यह सभी एक गांव से सम्बंध रखते हैं। अब्दुल मजीद ने कहा कि आग लगने के दौरान सभी एक ही कमरे थे और ठंड के कारण दरवाजा बंद किया था । इस दौरान कमरे में धुआं भरने लगा । कारण जानने के लिए जब दरवाजा खोला तो आग की लपटें कमरे मे आ गईं । सभी एकदम बाहर की ओर भागने लगे। इस भगदड़ में इश्फाक अहमद कमरे में ही रह गया है यह पता नहीं चला । जब तक वे इस बारे जान पाते तब आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया था । उसने बताया कि इस घर के एक भाग में सूखी घास भी रखी थी जिससे आग तेजी से फैली ।

स्थानीय लोगों आग बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया लेकिन हर प्रयास विफल रहे। लोगों की मुस्तैदी ने अन्य घरों को आग की चपेट में आन से बचा लिया। इस दौरान दमकल विभाग के वाहन भी आग बुझाने के लिए पहुंच गए । आगजनी का शिकार हुआ यह घर एनएच 154ए पर चम्बा भरमौर के बीच स्थित लाहल नामक स्थान पर है। घटना स्थल से अग्निशमन केंद्र खड़ामुख करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित है।

तहसीलदार तेजराम ने घटनास्थल पर पहुंच कर नुक्सान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है व प्रभावित मजदूरों के रहने की व्यवस्था भी करवाई जा रही है ।

गौरतलब है कि आग बुझाते हुए दमकल विभाग के वाहन में पानी समाप्त हो गया सड़़क किनारे कहीं भी हाईड्रेंट न बनाए जाने के कारण करीब 14 किमी दूर पुनः भरने के लिए शठली नाला ले जाना पड़ा और इसमें एक घंटे से अधिक समय बरबाद हो गया।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page