Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 15 जनवरी :  होली-उतराला सड़क संघर्ष समिति ने सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के लिए तहसीलदार होली को मांग पत्र सौंपते हुए इस सड़क मार्ग के कार्य को जल्द आरम्भ करने की मांग उठाई है। होली उतराला सड़क संघर्ष समिति होली ने कहा कि होली तहसील के निवासियों के लिए यह  सड़क मार्ग अति महत्वपूर्ण है क्योंकि इस संपूर्ण जनजातीय क्षेत्र को शेष विश्व से जोड़ने के लिए एकमात्र होली-चम्बा सड़क मार्ग ही है। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों में निवास कर रहे हैं इन लोगों का आर्थिक विकास , पर्यटन की दृष्टि से विकास होली -उतराला सड़क के निर्माण से संभव है । इस क्षेत्र की गद्दी जनजाति अपनी भेड़ बकरियों के साथ बड़ी संख्या में कांगड़ा की ओर प्रवास करती है , स्वास्थ्य सुविधाओं का इस क्षेत्र में अभाव है , शैक्षणिक सुविधाओं लिए गद्दी जनजाति के लोग पालमपुर और बैजनाथ का रुख करते हैं । इसलिए यह सड़क इस क्षेत्र की जीवन रेखा साबित हो सकती है । समिति ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से हमें यह ज्ञात हुआ है की होली उतराला के संदर्भ में सुरैई पुल निर्माण तथा उससे आगे 3 किलोमीटर का टैंडर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा चुका है लेकिन अभी तक न तो पुल का निर्माण हो पाया है और न ही उससे आगे के सड़क निर्माण कार्य को चलाया जा रहा है ।

होली उतराला सड़क संघर्ष समिति ने इस संदर्भ में तहसीलदार होली से मांग की है कि शीघ्र ही इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएं और इस कार्य में हो रही देरी के संदर्भ में समिति को लिखित रूप में अवगत करवाया जाए । समिति कार्यकारिणी ने कहा कि यह आम जन भावनाओं का विषय बन चुका है और यदि विभाग एवं सरकार के द्वारा इस मामले पर तुरंत सुनवाई नहीं होती तो लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगे । उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण हिमाचल प्रदेश सरकार के पास कई वर्षों से विचाराधीन है  80 किलोमीटर की सड़क के लिए 40 वर्षों से इंतजार हो रहा है । उन्होंने मांग की कि लोगों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए  तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page