घोघड़, चम्बा 1 जून 2025 : विधायक भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र डॉ. जनक राज ने चम्बा जिले के कई सरकारी और निजी स्कूलों में भारत के त्रुटिपूर्ण और भ्रामक नक्शों के उपयोग को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाते हुए उन्होंने 31 मई को उपायुक्त चम्बा को एक औपचारिक पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
पत्र में डॉ. जनक राज ने बताया कि हाल ही में जब उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया, तो उन्होंने पाया कि कई संस्थानों में अभी भी भारत के ऐसे नक्शे प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जो देश की वर्तमान और मान्य सीमाओं को सही रूप में नहीं दर्शाते। उन्होंने इसे छात्रों के लिए भ्रम फैलाने वाला और राष्ट्रीय अखंडता के लिहाज़ से चिंताजनक बताया। बच्चे स्कूल में दर्शाई गई जानकारी को गम्भीरता से लेते हुए उनका अनुसरण करते हैं ऐसे में त्रुटिपूर्ण मानचित्र के कारण उन्हें गलत, अधूरी व भ्रामक जानकारी मिल रही है।
इन मानचित्रों में अधिकतर पेंटर द्वारा हाथों से दीवार पर पर बनाए गए हैं । विद्यालयों में दीवारों पर जो भारत का मानचित्र बनाए है वह काफ़ी पुराने है जिनमें कई जगह देश की राजधानी दिल्ली तक अंकित नहीं है इसके अलावा कुछ वर्ष पूर्व गठित नए राज्यों को भी नहीं दर्शाया गया है।
उन्होंने अपने पत्र में मांग की है कि शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वे एक सर्वेक्षण कराएं और यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी स्कूलों में त्रुटिपूर्ण नक्शों को हटाकर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत नवीनतम आधिकारिक नक्शे लगाए जाएं।
विधायक ने यह भी कहा कि सही और अद्यतन शैक्षणिक सामग्री का प्रयोग न केवल छात्रों को तथ्यात्मक शिक्षा देगा, बल्कि उनमें देशभक्ति और राष्ट्रीय जागरूकता की भावना को भी मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए विद्यार्थियों को एकदम स्टीक जानकारी देने वाली पठन, भित्तिचित्र व खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है और उम्मीद जताई है कि छात्रों के भविष्य और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे।