Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 13 फरवरी :  एलपीजी गैस की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की भरमौर शाखा ( भारत गैस एलपीजी वितरक) के लिए रूट चार्ट सूची जारी किया गया  है।
एसडीएम कुलबीर सिंह राणा द्वारा जारी रूट चार्ट सूची में यह स्पष्ट किया गया हैं कि गैस विक्रेता को प्रत्येक उपभोक्ता के लिए कैशमेमों जारी करना होगा । इसमें उपभोक्ता का नाम व पता आदि अंकित होगा तथा इसकी छाया प्रति निरीक्षण हेतु अपने पास रखना सुनिश्चित बनाएंगे। सूची में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गैस विक्रेता को गैस वितरण की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व प्रस्तावित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध करवाई जाने की सूचना दूरभाष व अन्य प्रचार मीडिया के माध्यम से देनी होगी ।
इसके साथ गैस वितरण हेतु भेजी गई गाड़ियों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भी संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। सूची में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गैस विक्रेता को रूट चार्ट में दर्शाई गई तिथि व स्थानों पर उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस का वितरण सुनिश्चित करना होगा ।

यह रहेगा रूट चार्ट

प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को दिनका, रैहला , दियोकी व खणी में (11 बजे ,12बजे,1बजे व 2बजे क्रमशः)

2 व 16 को होली, कुलैठ ,दियोल , न्यांग्रा में (12बजे, 1बजे, 2बजे व 3 बजे क्रमशः)
3 व 17 को पंजसेई, थल्ला , घरेड, मांढो , चौबिया में (11 बजे ,12बजे, 1बजे, 2बजे व 3 बजे क्रमशः )
4 व 18 को चननी , आरा , लाहल , खडामुख , गरोला , उलांसा में (11 बजे ,12बजे, 1बजे, 2बजे व 3 बजे क्रमशः )

5 व 19 को पूलन , सुप्पा ,कंढेलू ,बडग्रां व फरका में (12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे , 4 बजे क्रमशः )
6 व 20 को तरेला, तुन्दा, बन्नी व औरा में (12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे क्रमशः )
7 व 21 को ढकोग , दुर्गठी व लुणा पुल में (12बजे, 1बजे, 2बजे क्रमशः )
8 व 22 को कोढला, उरेई, छतराडी , कूंर में (12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे क्रमशः )
9 व 23 को मच्छेतर,चन्हौता ,लामू, हिलिगं, सांह व डल्ली में (12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे , 4 बजे व 5 बजे क्रमशः )

10 व 24 को सठली, हडसर ,लाहल (कुगती) में (11 बजे ,12बजे, व 2बजे क्रमशः)
11 व 25 को कुलैठ, दियोल , होली , डल्ली, न्याग्रां (12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे , 4 बजे क्रमशः)
12 व 26 को चलेड, ग्रीमा व सियुंर में (11 बजे ,12बजे, व 2बजे क्रमशः)
13 व 27 को जगत, रुणुकोठी, सामरा में (12बजे,1 बजे व 2बजे क्रमशः )
14 व 28 को भरमौर ,बाडी, सचुंई, चौरासी गेट ,पुराना बस अड्डा,पट्टी व मलकौता में (11 बजे ,12बजे, 1बजे, 2बजे व 3 बजे क्रमशः )

15 व 29 को कुलैठ , दियोल , होली , डल्ली , न्याग्रा , चन्हौता व मच्छेतर में (12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे , 4 बजे व 5 बजे क्रमशः )

और 30 तारीख को न्याग्रां, मझारन, गुसाल, सुंटकर व झडौता नामक स्थानों पर 12बजे, 1बजे, 2बजे ,3 बजे , 4 बजे क्रमशः गैस वितरित की जाएगी।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page