घोघड़, चम्बा 13 फरवरी : वन विभाग द्वारा की जा रही वन मित्र भर्ती के पहले दिन भरमौर में 204 में से 150 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। भरमौर वन मंडल के अंतर्गत कुल 560 आवेदन पहुंचे हैं ।
वन मित्र भर्ती के अंतर्गत भरमौर वन मंडल में भी उम्मीद्वारों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। स्वाई वन परिक्षेत्र गरोला में चल रही इस भर्ती के पहले दिन 261 आवेदकों में से 204 उम्मीद्वार ही शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए पहुंचे थे जिसमें से 150 उम्मीद्वारों ने भर्ती का पहला चरण पास कर लिया है। वन मंडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस भर्ती के लिए कुल 560 आवेदन आए हैं। भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रक्रिया दो दिन चलेगी । आज पहले दिन 69 महिला व 135 पुरुष उम्मीद्वारों ने इस परीक्षण प्रक्रिया में भाग लिया है। जिसमें 53 महिला व 97 पुरुष उम्मीद्वारों ने भर्ती परीक्षा का पहला चरण पास कर लिया है। उन्होंने कहा कि शेष उम्मीदवार कल फिर से उसी स्थान पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे।
पुरुष वर्ग में 5000 मी दौड़ पूरी करने के लिए 30 मिनट का व महिला वर्ग में 1500 मी लम्बी दौड़ पूरी करने के लिए 10 मिनट का समय था । इस क्षेत्र की आदिवासी युवतियों के दमखम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भर्ती परीक्षा के लिए पहुंची 69 में से 53 महिला आवेदकों ने इस दौड़ को निर्धारित अवधि में आसानी से पूरा कर लिया। वन मित्र भर्ती के लिए क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है।