घोघड़, चम्बा , 18 जनवरी : विधानसभा क्षेत्र भरमौर में भरमौर हेलीपैड में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की कड़ी मे 22 जनवरी को भरमौर हेलीपैड में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने उपमंडल स्तरीय अधिकारियों को तय सीमा के भीतर आवश्यक प्रबंधों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित करेंगे जिनमें मरीजों के नि:शुल्क टैस्ट होंगे तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित की जाएगी।
बैठक में खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा , तहसीलदार तेजराम, तहसीलदार होली आशीष शर्मा ,सहायक निदेशक पशुपालन विभाग राकेश भंगालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।