घोघड़, ऊना, 18 जनवरी : मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसिज़) द्वारा ट्रेनी प्रशिक्षुओं के 200 पद पुरूष वर्ग में अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 27 जनवरी को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा, 29 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय ऊना, 30 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय हरोली व 31 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में आयोजित होगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 20 वर्ष होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 16 हज़ार 500 रूपये वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।