घोघड़, शिमला 09 जून, 2025 : जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान जिले में आधार नामांकन और अद्यतन की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बच्चों के आधार पंजीकरण, स्कूलों व आंगनबाड़ियों में अपडेट कार्य, मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया तथा आधार प्रमाणीकरण को और सुगम बनाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में आधार से जुड़ी कुल जनसंख्या और बनाए गए आधार कार्डों के आंकड़ों में अंतर कम करने की आवश्यकता है, ताकि शत-प्रतिशत आधार कवरेज सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि UIDAI द्वारा विभिन्न विभागों को जो आधार नामांकन किट्स प्रदान की गई थीं, उनमें से कुछ वर्तमान में निष्क्रिय हैं। उन्होंने UIDAI के अधिकारियों को इन किट्स को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए ताकि पंजीकरण की गति बढ़ाई जा सके।
बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य, अन्यथा हो सकता है आधार निष्क्रिय
अनुपम कश्यप ने नागरिकों से अपील की कि वे अपना अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय पर यह अपडेट नहीं कराया गया तो आधार अस्थायी रूप से निष्क्रिय हो सकता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेने में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिला के सभी स्कूलों में छात्रों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों का आधार समय पर बनवाएं और अद्यतन करवाएं।
आधार अपडेट शुल्क की जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि नए पंजीकरण और आयु वर्ग 5 से 7 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट नि:शुल्क है। इसके अतिरिक्त, जनसांख्यिकी एवं दस्तावेज़ अपडेट के लिए ₹50 और गैर-आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है।
ये अधिकारी रहे बैठक में शामिल
इस बैठक में डीएसपी अमित ठाकुर, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र कुमार धीमान, UIDAI के राज्य परियोजना प्रबंधक विजय सिंह, सीएससी प्रबंधक योगेश शर्मा और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अखिल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।